MP News: पत्नी के बिछड़ने के गम में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, रेलवे ओवरब्रिज से कूदा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से दुखी एक युवक ने शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की। उसने बिरलानगर रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। करीब 35 फीट ऊंचाई से गिरने के बावजूद युवक की जान बच गई और उसे सिर्फ मामूली चोटें आईं।

हजीरा क्षेत्र निवासी मुकेश अहिरवार का शुक्रवार रात पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। रातभर मुकेश उसकी तस्वीर देखता रहा और उसे खोजता रहा, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो उसने शराब पी और खुद को खत्म करने का फैसला किया।

शनिवार को बिरलानगर ओवरब्रिज पर पहुंचकर मुकेश ने फिल्मी गाना "तुझको पुकारे मेरा प्यार..." गुनगुनाया और अचानक छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी।

आरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर मुकेश को ट्रैक से हटाया और अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। आरपीएफ ने समझाइश देकर युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मुकेश ने बताया कि पत्नी के बिना वह खुद को अकेला और बेसहारा महसूस कर रहा था, इसलिए यह कदम उठाया। आरपीएफ द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई से युवक की जान बच सकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post