दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित निवास पर रविवार को आयोजित दाल-बाटी लंच पार्टी में भाजपा के दिग्गज नेताओं और जनप्रतिनिधियों की गरमागरम मौजूदगी देखने को मिली। इस आयोजन में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, राघवेंद्र गौतम और जीतू जिराती शामिल हुए।
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने खुद सभी मेहमानों को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर खास आत्मीयता दिखाई। पार्टी में दाल-बाटी, चावल, चटनी, सब्जी और लड्डू जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। भोजन के दौरान नेताओं ने संगठन, विकास और भाजपा के पुराने संघर्षों पर खुलकर बातचीत की।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि संगठन की मंशा है कि पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि महीने में एक बार आपस में मिलें और अनुभव साझा करें। उन्होंने कहा कि आज के भोज में पार्टी की जड़ों और पुराने संघर्षों की प्रेरणादायक कहानियां सुनने को मिलीं, जो नए प्रतिनिधियों के लिए सीखने का अवसर हैं।
नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन में संगठन के विषयों पर आत्मीय वातावरण में चर्चा हुई। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा परिवार की तरह एकजुट है, जबकि कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान सामने आती रहती है।
हालांकि, विधायक मालिनी गौड़, उषा ठाकुर और मनोज पटेल इस लंच में शामिल नहीं हुए, जिसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि जिन जनप्रतिनिधियों ने पार्टी में शिरकत नहीं की, उन्होंने पहले ही अपने न आने की सूचना दे दी थी।