MP News: ग्वालियर में सरकारी वकील से मारपीट, दूध लेने गए AGP सचिन अग्रवाल को पहले थप्पड़ मारा, फिर घर ले जाकर की बेरहमी से पिटाई

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब शासकीय अधिवक्ता (AGP) सचिन अग्रवाल के साथ मारपीट और लूट की वारदात हुई। यह पूरी घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की फ्रूट मंडी में उस समय हुई जब सचिन अग्रवाल सुबह करीब 9 बजे दूध लेने पहुंचे थे।

वहां एक बुजुर्ग व्यक्ति से किसी बात पर उनका विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान बुजुर्ग ने अचानक वकील को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कुछ युवक मौके पर पहुंचे और वकील को जबरदस्ती अपने घर ले जाकर लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

किसी तरह हमलावरों से बचकर सचिन अग्रवाल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस समय थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। जैसे ही घटना की जानकारी अन्य अधिवक्ताओं को लगी, वे भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए।

सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक करीब साढ़े पांच घंटे तक वकीलों ने थाने में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही और उन्हें संरक्षण दे रही है।

एफआईआर दर्ज न होने से नाराज वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस बीच सचिन अग्रवाल ने लिखित शिकायत देकर थाने से वापसी की।

एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post