दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। लगातार हो रही बारिश ने मुरैना जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, जौरा को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है। बीते तीन दिनों से जारी मूसलधार बारिश के चलते विद्यालय का पूरा परिसर, कार्यालय भवन और स्टाफ क्वार्टर घुटनों तक पानी में डूब गए हैं। हालात इतने खराब हो गए कि छात्रों को स्कूल छोड़ना पड़ा।
छात्रों की छुट्टी, बाहरी छात्रों को कॉलेज में शिफ्ट किया
विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार तिवारी ने स्थानीय छात्रों को अवकाश देकर परिजनों के साथ घर भेज दिया है। वहीं, उड़ीसा और अन्य राज्यों से आए छात्रों को अस्थायी रूप से शासकीय स्नातक महाविद्यालय की इमारत में स्थानांतरित किया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
तालाब फूटने से आई आफत
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर तालाब के फूटने से पानी सीधे नवोदय स्कूल में भर गया। इसके अलावा पातरी तालाब में भी लीकेज की स्थिति है, जिससे भारी मात्रा में पानी विद्यालय परिसर की ओर बह रहा है। यही पानी आसपास के गांवों जैसे श्यामू का पुरा तक भी पहुंच चुका है, जहां कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है।
एक हफ्ते में दूसरी बार डूबा स्कूल
यह पहली बार नहीं है जब नवोदय विद्यालय जलभराव का शिकार हुआ है। महज एक सप्ताह पहले भी भारी बारिश के कारण स्कूल परिसर में पानी भर गया था। प्रशासन द्वारा स्थिति सामान्य करने की कोशिशें जारी थीं कि दोबारा तेज बारिश से हालात और बिगड़ गए।
प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन
मामले को लेकर मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा है—
नवोदय विद्यालय में जलभराव की समस्या का अति शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।"
जनता की चिंता, प्रशासन की परीक्षा
लगातार जलभराव की स्थिति से नवोदय विद्यालय का संचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वर्षा पूर्व जल निकासी की उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई? अब प्रशासन के दावों पर अमल कितना तेज होता है, ये आने वाला समय बताएगा।