MP News: ग्वालियर फायरिंग केस में दोनों हमलावर गिरफ्तार, भोला सिकरवार केस के गवाह को डराने की थी साजिश, सीन रीक्रिएशन में कबूला जुर्म

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। चार दिन पहले हजीरा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा इलाके में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बाइक पर सवार होकर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों ने गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर हुए हमले के एक अहम गवाह सौरभ यादव को डराने की मंशा से उनके घर पर फायरिंग की थी।

रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन के लिए ले जाकर पूरे वारदात को दोहरवाया। इस दौरान दोनों बदमाश झुके सिर के साथ घटनास्थल से गुजरे और पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। बाद में पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।

वारदात के तुरंत बाद जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज में दोनों आरोपी नजर आए। इसके आधार पर उनकी पहचान बाबू उर्फ अंश राय और अभिषेक उर्फ डल्लू के रूप में हुई।

शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी ग्वालियर लौट आए हैं। हजीरा थाना पुलिस ने बाबू को न्यू कॉलोनी नंबर एक और अभिषेक को सेवा नगर पार्क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है।

फायरिंग की घटना बुधवार रात 8:30 बजे हुई थी। यह साजिश भोला सिकरवार मर्डर केस के मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया को बचाने के लिए रची गई थी। सौरभ यादव इस केस में महत्वपूर्ण गवाह हैं, इसलिए उन्हें डराने की नीयत से बदमाशों ने उनके घर पर जानलेवा हमला किया।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीन रीक्रिएशन कराकर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कराई गई है। पूछताछ में उन्होंने फायरिंग की बात स्वीकार की है और अब आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post