भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया: हार के मुंह से वापसी, जडेजा-सुंदर की 203 रन की ऐतिहासिक साझेदारी

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में असंभव को संभव कर दिखाया। पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने और दूसरी पारी की शुरुआत में दो विकेट पर शून्य पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने 143 ओवर बल्लेबाजी कर टेस्ट को ड्रॉ कराया।

पहला झटका : 0 पर 2 विकेट

दूसरी पारी की शुरुआत भारतीय टीम के लिए भयावह रही। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन दोनों ही बिना खाता खोले आउट हो गए। स्कोरबोर्ड 0/2 था और हार तय लग रही थी।

राहुल-गिल ने दिखाई राह

इसके बाद केएल राहुल (90) और कप्तान शुभमन गिल (103) ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। हालांकि, दोनों बल्लेबाज अंतिम दिन लंच से पहले पवेलियन लौट गए।

सुंदर-जडेजा बने दीवार

टीम की हार लगभग तय लग रही थी, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (101) और रवींद्र जडेजा (107)** ने 5वें विकेट के लिए 203 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को ऐतिहासिक ड्रॉ दिलाया। दोनों ने 334 गेंदों तक इंग्लिश गेंदबाजों को थकाया।

जडेजा का रिकॉर्ड, सुंदर का पहला शतक

जडेजा ने इस पारी में इंग्लैंड में अपने 1000 रन पूरे किए, साथ ही वे 34 विकेट भी ले चुके हैं। ऐसा करने वाले वे विदेशी सरजमीं पर तीसरे खिलाड़ी बने।

सुंदर ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और वह भी दबाव की सबसे बड़ी घड़ी में।

गिल की कप्तानी में नया इतिहास

गिल ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाए, ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले कप्तान बने।

उन्होंने ब्रैडमैन और गावस्कर के एक सीरीज में 4 शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

स्कोरकार्ड झलक:

भारत पहली पारी: 358 रन

इंग्लैंड पहली पारी: 669 रन

भारत दूसरी पारी: 425/4 (जडेजा 107*, सुंदर 101*)

मैच: ड्रॉ

प्लेयर ऑफ द मैच: बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के साथ 141 रन बनाए, और दूसरी पारी में भी एक विकेट लिया।

सीरीज में भारत की उम्मीद जिंदा

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ओवल टेस्ट (31 जुलाई से) जीतना जरूरी होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post