MP News: नरसिंहपुर के सास-बहू गांव में कचरे के ढेर में मिला नवजात बालिका का शव, गले पर मिले गहरे चोट के निशान

दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर।
जिले के करेली थाना अंतर्गत सास-बहू गांव में रविवार दोपहर एक नवजात बालिका का शव कचरे के ढेर में मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो नवजात के गले पर गहरे चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और भी प्रबल हो गई है।

घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब कुछ ग्रामीण कचरा फेंकने पहुंचे तो उन्होंने कचरे के ढेर में नवजात बच्ची की लाश देखी। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात की हत्या कर शव को कचरे में फेंकने की आशंका है। ग्रामीणों के अनुसार बच्ची के गले पर निशान देखकर लगता है कि इसे जानबूझकर मारकर फेंका गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सके। वहीं, आसपास के क्षेत्र में पूछताछ भी की जा रही है कि क्या किसी ने संदिग्ध को बच्ची को फेंकते हुए देखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post