Jabalpur News: 'मन की बात' कार्यक्रम को जबलपुर के 967 बूथों पर सुना गया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण रविवार को जबलपुर महानगर के सभी 967 बूथों पर लाइव देखा और सुना गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को देश की आर्थिक मजबूती के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक लौटे शुभांशु शुक्ला की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

इस अवसर पर भाजपा महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सांसद आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, मेयर जगतबहादुर सिंह अन्नू, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व मंत्री शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, अंचल सोनकर, पूर्व अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एसके मुद्दीन, शरद अग्रवाल, अश्विन परांजपे, अरविंद पाठक, रजनीश यादव, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, पंकज दुबे और राममूर्ति मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न मंडलों के बूथों पर पहुंचकर बूथ कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post