दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर संगठित जुआ-सट्टा गतिविधियों पर शिकंजा कसने के तहत शहर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शनिवार रात पाटन थाना क्षेत्र स्थित होटल किंग्सवे (व्यास मैरिज गार्डन) के कमरे नंबर 203 में संचालित जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 12 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में ₹1,68,900 नगद, 13 महंगे मोबाइल फोन, 4 कारें और 1 बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पकड़े गए सभी आरोपी पाटन एवं आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। इनके विरुद्ध थाना पाटन में धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को इस कार्रवाई की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) को मुखबिर से प्राप्त हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन एवं थाना पाटन की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने योजनाबद्ध ढंग से होटल में दबिश दी। कमरे में मौजूद जुआरी पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों में पंकज विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल यादव, सोनू यादव, सौरभ जैन, दीपक सेन, विनय कुमार, प्रिंस गौड़, शैलेष बवेले, आकाश पटैल, राहुल जैन एवं देवेंद्र यादव शामिल हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि होटल संचालक की अनुमति से ही यहां लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था।
हालांकि, होटल किंग्सवे का संचालक मौके से फरार मिला है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से 52 पत्तों की ताश की गड्डी, 13 मोबाइल (करीब ₹3 लाख कीमत), 4 कारें (जिनमें दो क्रेटा, दो स्विफ्ट शामिल) जिसकी अनुमानित कीमत ₹50 लाख तथा इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (₹1 लाख) की जब्ती की है।पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। होटल संचालक की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक अभिषेक, आदित्य, धीरू सिंह, सुमित हल्दकार, ताराचंद, अमरीश, मनोज मिश्रा, पाटन थाना के उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आकाशदीप साहू, सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक अनुराग, रामगोपाल और चालक दिनेश मीणा ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।