अनियमितताओं की लीपापोती की कोशिश का भी लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा के खिलाफ चल रहे प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस मामले में सरकारी गवाह को धमकाया गया है और पूरे मामले की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है।
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता में सपा के प्रदेश सचिव देवेन्द्र यादव और जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल ने यह गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएचएमओ डॉ. मिश्रा की अनियमितताओं के खिलाफ सपा के जिला महामंत्री नरेन्द्र राकेशिया ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच प्रारंभ हुई थी।
सपा नेताओं के आरोप:
डॉ. संजय मिश्रा पर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप है।
मामले में जो सरकारी गवाह सामने आए हैं, उन्हें धमकाकर बयान बदलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
सपा नेताओं का दावा है कि इस पूरे प्रकरण को दबाने और मिश्रा को बचाने की कोशिश हो रही है।
