Jabalpur News: आदित्य सिघारिया बने सिहोरा के नए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (S.D.O.P) ; देखे लिस्ट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा / राज्य पुलिस सेवा के प्रशिक्षणरत अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की हैं। इसी क्रम मेंआदित्य सिघारिया को सिहोरा का नया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नियुक्त किया गया है। वे वर्ष 2023 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में इंदौर में पदस्थ थे।


यह आदेश गृह विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा 28 जुलाई 2025 को जारी किया गया। सूची में कुल 13 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है, जिनमें आदित्य सियारिया का नाम छठवें क्रमांक पर दर्ज है। आदेश के अनुसार अब वे सिहोरा, जिला जबलपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पद का कार्यभार संभालेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post