Jabalpur news : सट्टा पट्टी लिखते युवक को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, मुख्य सरगना की तलाश जारी



दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के घमापुर चौक में सट्टे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को रंगेहाथ धरदबोचा। आरोपी शुभम ठाकुर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने जानकारी दी कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुंवर जी का बाड़ा क्षेत्र में एक युवक खुलेआम सट्टा-पट्टी का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तत्काल दबिश दी और मौके से शुभम ठाकुर को पकड़ लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में शुभम ने कबूला कि वह मात्र ₹300 प्रतिदिन की मजदूरी पर सट्टा सरगना रानू सोनकर के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने शुभम के कब्जे से ₹3,350 नकद, तीन सट्टा-पट्टियां और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

फिलहाल मुख्य आरोपी रानू सोनकर की तलाश जारी है, जो इस अवैध कारोबार का संचालक बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post