Jabalpur news: फिटनेस ट्रेनर पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार




दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक फिटनेस सेंटर में कार्यरत मुस्लिम युवक द्वारा एक हिंदू युवती पर कथित रूप से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमन खान के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि आरोपी अमन खान एक निजी फिटनेस सेंटर में ट्रेनर के रूप में कार्यरत था। वहीं, पीड़ित युवती भी उसी सेंटर में काम करती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमन लंबे समय से युवती के समक्ष इस्लाम धर्म की बातें करता और कथित रूप से उसे मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए मानसिक दबाव डालता था।

शारीरिक अशोभनीय व्यवहार और अपमानजनक भाषा का भी आरोप

शिकायत में युवती ने यह भी उल्लेख किया कि अमन न केवल धार्मिक रूपांतरण के लिए दबाव बना रहा था, बल्कि उसे अपशब्द कहने और अनुचित तरीके से छूने जैसी हरकतें भी कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे राह चलते भी टोकता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर दर्ज कराई शिकायत

लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने स्थानीय हिंदू संगठन के सहयोग से अधारताल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, बीएनएस की संबंधित धाराएं और महिला सुरक्षा कानूनों के तहत मामला पंजीबद्ध किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post