News update : करेली में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक घायल

 


दैनिक सांध्य बन्धु  गोटेगांव/नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी अमित भाटिया को एक युवक ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना करेली नगर के बीचोंबीच घटित हुई, जिसने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।


जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है, जिसने किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी के बाद अमित पर फायर कर दिया। गोली अमित के पैर में लगी, जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल अमित का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुरानी रंजिश की आशंका, आरोपी फरार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी। मंगलवार को जब बहस ने तूल पकड़ा, तो प्रकाश ने आवेश में आकर फायरिंग कर दी और घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। पुलिस को शक है कि यह पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है।

घटना की जानकारी मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post