7वीं क्लास के बच्चे थे हादसे का शिकार, मलबे में दबे बच्चों को ग्रामीणों और टीचर्स ने निकाला बाहर
दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेंसी ) झालावाड़/मनोहरथाना। राजस्थान के झालावाड़ जिले से शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक ढह गई, जिससे 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। हादसे के वक्त सभी बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।सुबह की पढ़ाई बनी हादसे की वजह
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब 7वीं कक्षा के बच्चे स्कूल बिल्डिंग में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक इमारत की छत और दीवार गिर गई, जिससे पूरी क्लास मलबे में दब गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग और शिक्षक मौके पर पहुंचे।
एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने मिलकर करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल भेजा गया।
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ. कौशल ने बताया कि 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 11 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।शिक्षा मंत्री ने जताया शोक, जांच के आदेश
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक घटना है। सभी बच्चों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाएगा। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।