अस्पताल में कैंसर पीड़ित वृद्ध ने की आत्महत्या: असहनीय दर्द से परेशान होकर तौलिया से बनाया फंदा, अस्पताल की खिड़की से लटककर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। न्यू जयारोग्य अस्पताल (NJAH) में इलाज के लिए भर्ती एक वृद्ध मरीज ने आत्महत्या कर ली। 70 वर्षीय रामकरन राठौर, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित थे, ने बुधवार रात अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर खिड़की में तौलिया का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दर्द से बेहाल रामकरन लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और मानसिक रूप से तनाव में थे।

घटना सर्जिकल वार्ड की है, जहां रामकरन को 1 जुलाई को मुरैना से रेफर कर भर्ती कराया गया था। देर रात जब परिजन और अन्य मरीज सो रहे थे, तभी उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। जब स्टाफ को घटना की जानकारी मिली, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रामकरन के परिवार वालों ने बताया कि वह ब्लड कैंसर के कारण पिछले कई महीनों से असहनीय दर्द से पीड़ित थे। इलाज के लिए कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन राहत नहीं मिली। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें ग्वालियर के हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कंपू थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण गंभीर बीमारी और मानसिक तनाव माना जा रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post