News update : श्रीनगर में सेना का ऑपरेशन 'महादेव': तीन आतंकी ढेर, पहलगाम हमले से जुड़े होने की आशंका

दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेंसी ) श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन 'महादेव' के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया। सेना की चिनार कॉर्प्स ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकियों के तार हाल ही में हुए पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, सेना ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

सेना प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के संबंध में आज शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इस बीच, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना अधिकारियों के अनुसार, सुबह इलाके में दो बार गोलियों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post