Bhopal news: ड्यूटी से लौटते ही थाना प्रभारी ने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश, हालत नाज़ुक

 


दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाने के प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार देर रात कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना उस समय हुई जब वे ड्यूटी से लौटकर द्वारकानगर स्थित अपने घर पहुंचे। घर पहुंचते ही उन्होंने कोई विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डॉक्टरों की निगरानी में टीआई दुबे, 24 घंटे क्रिटिकल केयर में रखे गए

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, रूपेश दुबे की हालत चिंताजनक है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने ज़हर क्यों खाया। उनके द्वारा कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा गया है।

पुलिस महकमे में हड़कंप, अफसर पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। अधिकारियों की एक टीम इस बात की जांच कर रही है कि कहीं दुबे किसी प्रकार के मानसिक या पारिवारिक तनाव में तो नहीं थे।

पारिवारिक तनाव की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की कोशिश के पीछे पारिवारिक कारणों की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उनके मोबाइल, कॉल डिटेल्स व हालिया गतिविधियों को खंगाला जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post