दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से चैक बाउंस के दो प्रकरणों में फरार चल रहे वारंटी संजय सिंह पिता प्रियोत्तम सिंह, निवासी गौर सालीवाडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी संजय सिंह चैक बाउंस के मामलों में न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, जिस पर कोर्ट ने दो स्थाई वारंट जारी किए थे। आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर लंबित म्यादी एवं गैर म्यादी वारंटों की तामीली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में गौर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुटे थे।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौर क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां से आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।