दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां 80 वर्षीय डॉक्टर को झांसे में लेकर 1 लाख 25 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। खुद को एनसीसी अधिकारी बताने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रांझी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना रांझी में दर्ज शिकायत के अनुसार डा. आलोक कुमार घोष (उम्र 80 वर्ष) निवासी तुलसी नगर, मानेगांव को 10 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 11 बजे दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आए। कॉल करने वाले ने अपना नाम सतीश कुमार बताया और कहा कि वह एनसीसी का अधिकारी है।
फर्जी अधिकारी ने डॉक्टर से एनसीसी छात्रों के मेडिकल परीक्षण में मदद मांगी, जिसे डॉ. घोष ने बिना फीस के करने की सहमति दी। इसके बाद आरोपी ने कहा कि नियमों के तहत 49 रुपये फीस अनिवार्य है और डॉक्टर के गूगल पे पर एक लिंक भेज दी।
जैसे ही डॉ. घोष ने लिंक पर क्लिक किया, उनके आईडीबीआई बैंक खाते से दो बार में 99,557 रुपये और 25,484 रुपये, कुल 1,25,041 रुपये कट गए। जब डॉक्टर ने फोन कर पूछताछ की, तो आरोपी ने आश्वस्त किया कि पैसे वापस आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।