दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और पनागर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 160 प्रतिबंधित इंजेक्शन और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई उर्दुआ मोड़ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान की। टीम को देख आरोपी एक्टिवा से भागने लगे लेकिन घेराबंदी कर बजरंगबली मंदिर के सामने दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन उर्फ राहुल (25 वर्ष) निवासी परियट पनागर एवं गुड्डू उर्फ पुरुषोत्तम काछी (44 वर्ष) निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल बताए।
तलाशी के दौरान सफेद थैले में फेनेरमाइन मेलियेट के 80 इंजेक्शन और ब्यूप्रेनार्फिन के 80 इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ये इंजेक्शन दीपक जैन निवासी गुरुनानक वार्ड पनागर से खरीदे थे, जो इन्हें शुभम मोटा नामक व्यक्ति के जरिए भिजवाता था।
पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दीपक जैन और शुभम मोटा की तलाश जारी है।
दोनों आरोपी पुराने अपराधी
गिरफ्तार गुड्डू उर्फ पुरुषोत्तम के खिलाफ पूर्व में ड्रग कंट्रोल एक्ट, मारपीट व चोरी के 7 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि सचिन उर्फ राहुल पर ड्रग एक्ट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट और चोरी जैसे 7 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।