दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीती रात माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें घर के सामने दुकान में बैठे एक युवक पर चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार संचार नगर निवासी गौरव वाजपेयी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 8 बजे वह अपनी दुकान में पत्नी नेन्सी वाजपेयी के साथ बैठा था, तभी एक काले रंग की कार और एक मोटरसाइकिल में सवार चार लोग वहाँ पहुंचे। उनमें से एक की पहचान आयुष खरे, निवासी साई कॉलोनी के रूप में हुई है।
आरोप है कि गौरव को दुकान से बाहर बुलाकर फुटपाथ पर ले जाया गया और 20 हजार रुपये की अवैध मांग की गई। जब उसने रुपये देने से इनकार किया तो चारों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे गौरव की दोनों जांघों और सिर में गंभीर चोटें आईं।
हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गौरव की शिकायत पर आयुष खरे व अन्य तीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 119(1), 109, 118(1), 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।