Jabalpur News: शातिर बदमाश 'मान्या सुर्वे' हथियारों के साथ साथी सहित गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कुख्यात बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे को उसके एक साथी विक्रम बाल्मीक के साथ पुलिस ने तलवार और कसईया चाकू सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना संजीवनी नगर पुलिस द्वारा की गई।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्रीमती अंजना तिवारी व सीएसपी गोरखपुर एम.डी. नगोतिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मुखबिर की सूचना पर दबिश

चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम को सूचना मिली थी कि थाना गढ़ा क्षेत्र का पुराना बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे अपने साथियों के साथ हथियार लेकर धनवंतरीनगर रेलवे अंडरब्रिज अंधुआ के पास खड़ा है और किसी विवाद की फिराक में है।

सूचना पर संजीवनी नगर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सागर बाल्मीक (25) निवासी सर्वेंट क्वार्टर थाना गढ़ा और विक्रम बाल्मीक (20) निवासी लाल बिल्डिंग के पास, संजीवनी नगर बताए।

दोनों के कब्जे से एक तलवार और एक कसईया चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है।

कुख्यात अपराधी है सागर उर्फ मान्या सुर्वे

पुलिस के मुताबिक सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, दुराचार, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post