Jabalpur News: रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्राम बसा में जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिले, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है, ऐसी प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों की सूचना पर माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। दोनों मृतकों की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष बताई जा रही है, परंतु अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जबलपुर सहित आसपास के जिलों में दोनों के फोटो भेजकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है।

रेलवे के पाइंटमैन के अनुसार युवक-युवती घटना से पहले ट्रैक के पास घूमते हुए देखे गए थे। जैसे ही ट्रेन आई, दोनों ने एकसाथ छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

फिलहाल दोनों शव मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए गए हैं। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि यदि 24 घंटे में पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, पर बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम बसा के निवासी नहीं हैं। साथ ही जबलपुर जिले के किसी भी थाने में अभी तक युवक-युवती की मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज नहीं पाई गई है।

प्रकरण को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का माना जा रहा है, पर पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post