Jabalpur News: नवविवाहिता ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR; दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी का लगाया आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महिला थाना में एक नवविवाहिता प्रियंका यादव (मिश्रा) ने पति विदित मिश्रा, सास मीना मिश्रा और ससुर विजय मिश्रा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकी का मामला दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता प्रियंका यादव मिश्रा, उम्र 29 वर्ष, निवासी पुष्पक नगर अधारताल, जबलपुर ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह विदित मिश्रा से कोर्ट और फिर मंदिर में संपन्न हुआ था। शादी के बाद से वे अपने ससुराल उखरी रोड, मधुवन कॉलोनी में रह रही थीं।

प्रियंका के अनुसार, शादी में उसके माता-पिता ने 5 लाख रुपये नकद, 15 तोला सोना, चांदी के बर्तन, कपड़े, घरेलू सामान और अन्य वस्तुएं दी थीं। इसके बावजूद ससुराल वाले शादी के तुरंत बाद से 20 लाख रुपये नकद, एक घर और काली स्कॉर्पियो कार की मांग करने लगे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने दहेज की मांगों का विरोध किया, तो पति और ससुर मिलकर मारपीट करते थे और भूखा-प्यासा रखकर मानसिक दबाव बनाते थे। बार-बार की प्रताड़ना के चलते उन्होंने अपने माता-पिता को सूचित किया। जब उनके माता-पिता समझाने पहुंचे, तो ससुरालवालों ने प्रियंका को जेवर और सामान तक नहीं लौटाया और घर से निकाल दिया।  महिला थाना पुलिस ने  भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 115, 296, 316(2), 3(5) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post