दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित 10 इंजेक्शन और 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल के अनुसार ग्वारीघाट सिद्धघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग नजर आए जो एक युवक से लेनदेन कर रहे थे। पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे। मौके पर खड़े युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी पहचान लकी शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी छुई खदान शारदा चौक थाना गढ़ा के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक कपड़े के थैले में फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन की 10 एमएल की 5 शीशियां, बूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन की 2 एमएल की 5 शीशियां और 2700 रुपये नकद बरामद हुए।
आरोपी लकी शर्मा के विरुद्ध धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है कि नशीले इंजेक्शन कहां से प्राप्त किए गए थे और किन्हें सप्लाई किए जा रहे थे।