Jabalpur news: गड्ढों में तब्दील सड़कों पर जीतू पटवारी का तंज ... 'मंत्री जी को जल समाधि ले लेनी चाहिए



 दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। कहा, भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, यह केवल सड़क नहीं, बल्कि निर्माण गुणवत्ता और जवाबदेही की असफलता का गड्ढा है। राजधानी का सबसे व्यस्त चौराहे पर जहां से लाखों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इस प्रकार की घटना यह साबित करती है कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने जानबूझकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया। वर्षों से चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी व्याप्त है। उन्होने कहा कि यह समस्या केवल भोपाल की नहीं है। पूरे प्रदेश की सड़कें, पुल, और गलियां गड्ढों और जानलेवा जोखिमों से भरी हुई हैं।मध्य प्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों पर हो रहे गड्ढे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। PCC चीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन पर काम हो रहे हैं, ऐसे में गुणवत्ता कैसे आएगी। जिम्मेदार मंत्री कह रहे हैं कि सड़क होगी तो गड्ढे रहेंगे. मतलब सीधा साफ है कि भ्रष्टाचार एमपी में जारी रहेगा। मंत्री को मध्य प्रदेश की सड़कों में हो रहे गड्ढों में जल समाधि ले लेनी चाहिए। आखिर सरकार क्या कर रही है, सरकार दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन नतीजा सबके सामने हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post