दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर द्वारा 31 जुलाई 2025 को उखरी-4 फीडर (फीडर कोड 17045) के अंतर्गत लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके चलते गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान निवाडगंज, सब्जी मंडी, बलदेवबाग चौक, पांडेय चौक और बड़ा फुहारा के आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। बिजली कंपनी ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि कार्य की प्रगति के अनुसार शटडाउन की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है। किसी भी शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags
jabalpur