भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रिंग रोड का हिस्सा, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के बरेला इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा निर्माण हादसा टल गया, जब निर्माणाधीन पुल का करीब 60 फीट हिस्सा अचानक धंस गया। हादसे के वक्त श्रमिक पुल के हिस्से में कंक्रीट डालने का काम कर रहे थे, तभी सेंटिंग के धंसते ही पूरा स्ट्रक्चर हिल गया। गनीमत रही कि घटना में कोई श्रमिक घायल नहीं हुआ।
हादसे की जानकारी मिलते ही निर्माता फर्म के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन घटना की सच्चाई को छुपाने की कोशिशें भी सामने आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर मौजूद ग्रामीणों को जबरन वहां से हटाया गया, ताकि कोई वीडियो या तस्वीरें न बन सकें। ठेकेदार और अधिकारी पूरे मामले पर मौन साधे रहे।बारिश और कमजोर सेंटिंग बनी वजह?
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की पकड़ कमजोर हो गई थी। ऐसे में जब भारी मात्रा में कंक्रीट डाला गया, तो नींव का दबाव सहन नहीं कर पाई और पूरा हिस्सा धंस गया। ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री और लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
भारत माला परियोजना का हिस्सा
धंसा हुआ यह पुल, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर रिंग रोड का हिस्सा बताया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें जबलपुर में बायपास निर्माण के लिए कई हिस्सों में पुल और सड़कें बन रही हैं।