अच्छे आचरण पर सरकार ने दी समयपूर्व रिहाई, आंखें नम कर गई विदाई
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार से 12 कैदियों को जेल से आज़ादी मिली। रिहा हुए सभी कैदी जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों के हैं, हालांकि इस बार जबलपुर जिले से किसी को भी रिहाई नहीं दी गई। सरकार ने इन बंदियों को जेल में उनके अच्छे आचरण और सुधारात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर सजामाफी प्रदान की।
रिहा हुए कैदियों में डिंडौरी के केवल बैगा, जनकर पुसाम, शिवचरण गोंड़, रंगीलाल गौड़, नरसिंहपुर के गुरुदयाल कोरी उर्फ गुड्डा, सिवनी के अशफाक खान, महिला बंदी हर्षलता उर्फ मुस्कान, कटनी के महेंद्र सिंह, रमेश तिवारी उर्फ भैयाजी, वीरेंद्र तिवारी उर्फ खोख्खल, छिंदवाड़ा के ज्ञानी चंद्रवंशी और बालाघाट के अरविंद महार उर्फ कालू शामिल हैं।