MP News: गुना कस्टोडियल डेथ केस में CBI का बड़ा एक्शन, राघौगढ़ टीआई जुबेर खान हिरासत में

दैनिक सांध्य बन्धु गुना। पुलिस हिरासत में मौत जैसे गंभीर मामले में आखिरकार जांच की रफ्तार तेज हो गई है। 15 जुलाई 2024 को हुई देवा पारदी की संदिग्ध मौत ने जिस तरह पूरे मध्य प्रदेश को हिलाकर रख दिया था, अब उसी मामले में CBI ने एक और अहम गिरफ्तारी की है।

सूत्रों के मुताबिक, CBI ने राघौगढ़ थाने के टीआई जुबेर खान को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही उस जांच का हिस्सा है, जिसमें सीबीआई को एक महीने के भीतर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे।

देवा पारदी (25) बीलाखेड़ी गांव का युवक 15 जुलाई को अपनी शादी की बारात निकालने वाला था। लेकिन उसी दिन म्याना पुलिस ने देवा और उसके चाचा गंगाराम को थाने बुला लिया। कारण बताया गया चोरी के मामले में पूछताछ।

अगली शाम, देवा के परिवार को जिला अस्पताल से फोन आया: “देवा की मौत हो गई है।” जब परिजन पहुंचे, तो उनका बेटा पोस्टमार्टम रूम में पड़ा था।

यह खबर गांव-गांव में आग की तरह फैली। पारदी समुदाय की महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। जिला अस्पताल में हंगामा हुआ, नारेबाजी हुई। देवा की चाची और होने वाली दुल्हन ने आत्मदाह का प्रयास तक किया। आरोप लगे कि म्याना थाने में देवा और गंगाराम को बेरहमी से पीटा गया और उसी पिटाई ने देवा की जान ले ली।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मई 2025 में CBI जांच के आदेश दिए। कोर्ट ने साफ कहा था एक महीने के भीतर गिरफ्तारी होनी चाहिए।

CBI ने पहले एसआई देवराज सिंह परिहार को पकड़ा, और अब इस चेन में अगला नाम राघौगढ़ टीआई जुबेर खान का है, जो फिलहाल हिरासत में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post