Jabalpur News: धोखाधड़ी कर कंपनी पर कब्जा करने वाला आरोपी भाई गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदन महल में अविनाश श्रीवास्तव (51) निवासी कचनार सिटी, विजयनगर ने अपने छोटे भाई अभिलाष श्रीवास्तव के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी और गबन की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रिलायबल मूवर्स कंपनी का सिंगल प्रोपराइटर है और 1992 से ट्रांसपोर्टेशन का व्यवसाय कर रहा है। कोरोना के दौरान बीमारी के चलते कामकाज संभालने में असमर्थ रहने पर उसने अपने भाई अभिलाष को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। भरोसे का फायदा उठाकर अभिलाष ने षड्यंत्रपूर्वक फर्जी हस्ताक्षर, नकली डीड और ईमेल आईडी का दुरुपयोग करते हुए कंपनी पर कब्जा करने की कोशिश की। 

अभियुक्त ने कंपनी के 19 लाख रुपये अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लिए, कई गाड़ियों की गारंटी में हेरफेर की, कंपनी की संपत्ति व दस्तावेज अपने कब्जे में रखे और बैंक व सरकारी संस्थाओं को गुमराह कर गैरकानूनी कार्य किए। जांच के दौरान यह साबित हुआ कि अभिलाष श्रीवास्तव और उसकी पत्नी दीप्ति श्रीवास्तव ने मिलकर कूटरचित पार्टनरशिप डीड (07 जनवरी 2025) बनाकर आर्थिक लाभ उठाया। पुलिस ने आरोपी अभिलाष श्रीवास्तव (49) निवासी स्नेहनगर को अभिरक्षा में लेकर एक मोबाइल जप्त किया और प्रकरण में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2).3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरुद्ध कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post