दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला चौकी गौर क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पहली रिपोर्ट में उमेश पटैल (32 वर्ष), निवासी सालीवाड़ा ने बताया कि बीती शाम करीब 7 बजे वह पेट्रोल पंप के पास सत्तू की दुकान के सामने खड़ा था। उसी समय परिवार की रूची लोधी उससे पुराने विवाद पर बात कर रही थी। तभी रूची लोधी का चाचा मुकेश पटैल वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने उमेश के साथ झूमाझपटी कर सिर और सीने में चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। वहीं दूसरी ओर, रूची लोधी (22 वर्ष), निवासी सालीवाड़ा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने बताया कि वह अपने छोटे भाई ऋषभ लोधी के साथ स्कूटी से गौर तिराहा सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास सत्तू की दुकान के सामने उमेश पटैल ने पुराने विवाद को लेकर उसके साथ गाली-गलौज की। मना करने पर उसने हाथ मुक्कों से मारपीट कर उसका बायां हाथ मरोड़ दिया, जिससे उसे चोट आई। इसके बाद उमेश जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।