Jabalpur News: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस को महू तक बढ़ाने की उठी मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पृथ्वीराज चौहान फाउंडेशन ने जबलपुर से इंदौर और इंदौर से जबलपुर चलने वाली ओवरनाईट एक्सप्रेस (22191/22192) को महू (डॉ. अंबेडकर नगर) तक बढ़ाने की माँग की है। फाउंडेशन के संस्थापक ठा. दीपक सिंह राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और महू स्टेशन पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बावजूद ट्रेन अभी तक इंदौर से ही संचालित हो रही है, जिससे महू व जबलपुर के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि महू के यात्रियों को पहले बस से इंदौर पहुँचना पड़ता है, तब जाकर ट्रेन मिलती है, जबकि महू में सर्वसुविधायुक्त स्टेशन तैयार है। इसी तरह जबलपुर के यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

ठा. दीपक सिंह राजपूत, श्रीमती अनुराधा राजपूत, श्रीमती कमला चौहान, सरला राजपूत, अनुज सिंह ठाकुर, आरती सिंह, राजेश पटेल, अशोक सिंह यादव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, धार सांसद सावित्री ठाकुर, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक व जबलपुर डीआरएम को पत्र भेजकर यह माँग रखी है।

फाउंडेशन ने चेतावनी दी है कि यदि माँग पूरी नहीं की गई तो जनहित में सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post