Jabalpur News: शराब दुकान में मनमाने दाम वसूले जाने के मामले में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शराब दुकान में मनमाने दाम वसूले जाने के मामले आखिरकार आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाया है। आज गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बिकते ही नहीं, बल्कि विभागीय संरक्षण का दावा करते सेल्समैन की दबंगई भी उजागर हुई थी।

वृत प्रभारी शिल्पा स्वर्णकार पर गिरी गाज

सहायक आयुक्त आबकारी जबलपुर ने तत्काल प्रभाव से वृत क्रमांक-6 (अ) की प्रभारी श्रीमती शिल्पा स्वर्णकार, आबकारी उपनिरीक्षक को प्रभार से मुक्त कर दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अनाधिकृत सेल्समैन को हटाया गया

जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो में ग्राहकों से बदसलूकी करने वाला सेल्समैन अधिकृत रूप से नियुक्त नहीं था। उसे तुरंत दुकान से हटवा दिया गया।

ठेकेदार  के खिलाफ प्रकरण दर्ज

एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के आरोप में संबंधित अनुज्ञप्तिधारी ठेकेदार पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विभाग का कहना है कि नियमानुसार कठोर कार्रवाई होगी।

ग्राहकों में आक्रोश

ओवर रेटिंग के इस घोटाले ने ग्राहकों में गुस्सा भड़का दिया है। हर बोतल पर ₹20 की अतिरिक्त वसूली से रोज़ाना लाखों रुपये की जेबकाट हो रही थी। 

सांध्य बन्धु की खबर का हुआ असर

इस पूरे मामले को दैनिक सांध्य बन्धु ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर सामने आते ही विभाग ने यह कार्रवाई की है।

देखे वायरल वीडियो 👇

Post a Comment

Previous Post Next Post