Jabalpur News: रक्षाबंधन पर महापौर का तोहफा, जबलपुर में माताओं-बहनों के लिए मेट्रो बसों में निःशुल्क यात्रा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जबलपुर की मातृशक्ति को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की ओर से एक विशेष सौगात दी गई है। रक्षाबंधन के दिन शहर में चलने वाली मेट्रो बसों में माताओं, बहनों और अन्य महिला यात्रियों को किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी।

महापौर ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर मातृशक्ति के सम्मान और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के पदाधिकारियों से इस संबंध में आग्रह किया, जिसे अधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए निःशुल्क सेवा देने की सहमति दी।

महापौर अन्नू ने कहा कि वे माताओं और बहनों की सेवा को अपना कर्तव्य मानते हैं और भविष्य में भी इसी भावना के साथ जनहित में कार्य करते रहेंगे। यह निःशुल्क सेवा रक्षाबंधन के दिन पूरे शहर में सभी मेट्रो बसों में लागू रहेगी।

इस अवसर पर महापौर ने संस्कारधानी की सभी माताओं, बहनों और मातृशक्तियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post