Jabalpur News: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर, RPF-GRP ने संभाली सुरक्षा की कमान, हर यात्री की हो रही जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस से पहले जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि और संदिग्ध वस्तु की आवाजाही को रोकने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संयुक्त रूप से हाई अलर्ट जारी किया है।

स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दोनों सुरक्षा एजेंसियों ने एक विशेष जांच अभियान शुरू किया है, जो 15 अगस्त तक लगातार चलेगा। GRP की एसआई संजीवनी राजपूत ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवांछित घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।

सुरक्षा बल स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री के सामान की गहन जांच कर रहे हैं। किसी भी संदिग्ध वस्तु, अवैध सामग्री या आपत्तिजनक सामान को स्टेशन में प्रवेश से पहले ही रोका जा रहा है। जांच के लिए विशेष डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।

त्योहारी सीजन में मोबाइल चोरी और अन्य घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में RPF-GRP का स्टाफ स्टेशन परिसर में लगातार गश्त कर रहा है। खासकर प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और एंट्री गेट्स पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

सुरक्षाकर्मी यात्रियों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें और अपने मोबाइल व पर्स आदि की खुद निगरानी करें। चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल छोड़कर सोने जैसी लापरवाही से बचने की सलाह दी जा रही है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षाकर्मियों को दें और स्टेशन परिसर में सतर्कता बरतें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post