दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महानगरी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक एलएलबी छात्रा के साथ ट्रेन के टीटीई द्वारा की गई कथित अभद्रता का मामला तूल पकड़ गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि टीटीई ने न केवल उसका अपमान किया, बल्कि उसे धमकी भरे लहजे में कहा – "तुझे ज्यादा गर्मी चढ़ी है, उतार देता हूं।" यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके एक वीडियो में सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, जबलपुर से श्रीधाम जा रही छात्रा बी-2 कोच में सफर कर रही थी। छात्रा के पास रेलवे का पास था, क्योंकि उसके पिता रेलवे कर्मचारी हैं। लेकिन उसने आरक्षित कोच में बिना रिजर्वेशन यात्रा की, जो नियमों के खिलाफ है।
चेकिंग के दौरान टीटीई वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने छात्रा से टिकट मांगा। पास दिखाने के बावजूद वह नहीं माना और छात्रा को स्टेशन पर उतार दिया। जब छात्रा ने बात करने की कोशिश की तो टीटीई ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
इस घटना से आहत छात्रा और उसकी मां ने जबलपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाई है। कोच में मौजूद यात्रियों ने भी टीटीई की भाषा और व्यवहार का विरोध किया। वीडियो फुटेज में दिखाए गए दृश्य और संवाद की पुष्टि आर्य समय समाचार पत्र नहीं करता, लेकिन मामला अब रेलवे प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है।
सवालों के घेरे में रेलवे स्टाफ का व्यवहार
यह घटना फिर एक बार रेलवे के कुछ कर्मचारियों के व्यवहार पर सवाल उठा रही है, खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर। अब देखना होगा कि GRP इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।