Jabalpur News: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, 8.81 लाख के जेवर बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया और गोराबाजार थाना क्षेत्र में हुई तीन बड़ी नकबजनी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों और चोरी के जेवर खरीदने वाले एक सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 8 लाख 81 हजार रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनमें मंगलसूत्र, झुमके, पायल, अंगूठियां, चांदी के बर्तन और नकदी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों में उडन सिंह मेढा, सरम सिंह मेढा, अदन सिंह अलावा और मुकेश सोनी शामिल हैं, जो सभी धार जिले के रहने वाले हैं। इनके अन्य साथी दीना, मान्या, सुकरु, मोहब्बत और सुरभ फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी पेशेवर चोर हैं, जो चारपहिया वाहनों से घूम-घूमकर सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने बुलेरो वाहन से खमरिया थाना क्षेत्र के घाना इलाके और आर्टिका कार से गोराबाजार क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

तीनों चोरी की वारदातें अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में हुई थीं, जिनमें लाखों रुपये की नकदी और जेवरात की चोरी हुई थी। पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने विशेष टीमों का गठन किया, जिनके नेतृत्व में आरोपी धर-दबोचे गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के जेवरात मुकेश सोनी को बेचे थे, जिन्होंने उन्हें गलाकर बाजार में खपाने की कोशिश की। पुलिस ने मुकेश सोनी से सोने के जेवर, चांदी के करधन, पायल, बिछिया, बर्तन और अन्य सामान बरामद किया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना खमरिया की प्रभारी सरोजनी टोप्पो, थाना गोराबाजार प्रभारी रमन सिंह मरकाम और साइबर सेल की टीम सहित कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और गिरोह के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में काम कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post