दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। सीहोर में इंदौर-भोपाल हाईवे पर रविवार दोपहर पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान कुख्यात बदमाश सलमान लाला के रूप में हुई है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास सहित 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस और एसडीआरएफ टीम सुबह से ही लसूडिया परिहार गांव के पास उसकी तलाश कर रही थी।
शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो का पीछा किया था। दरबार ढाबे के पास गाड़ी रोकने पर पांच में से चार आरोपी पकड़ लिए गए, लेकिन सलमान लाला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। रविवार को उसकी लाश हाईवे किनारे पानी में मिली।
भाई शादाब पहले ही पकड़ा गया
शनिवार को क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई शादाब उर्फ सिद्धू को गिरफ्तार किया था। शादाब हाल ही में सागर जेल से जमानत पर बाहर आया था और अपने भाई के साथ सक्रिय हो गया था। पकड़े जाने के दौरान उसने साथियों के साथ पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी।
हथियार और ड्रग्स बरामद
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से 2 पिस्टल, 2 राउंड, एक चाकू, 11 ग्राम एमडी ड्रग और एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।