दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मतदान हुआ। राजधानी की इस प्रभावशाली संस्था में 11 हजार से अधिक आजीवन सदस्य मताधिकार रखते हैं। मतदान गुफा मंदिर, लालघाटी स्थित मानस भवन में सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला।अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर तिवारी, दीपेश श्रीवास्तव, कैलाश बेगवानी, हेमंत कुशवाह और नारायण कुशवाह मैदान में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीसी कोठारी ने बताया कि मतदान के लिए सदस्यता कार्ड, आधार कार्ड या निर्वाचन आयोग का फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है।
चुनाव के बीच उस समय हंगामा हो गया जब प्रत्याशी हेमंत कुशवाह की पत्नी लक्ष्मी कुशवाह का वोट किसी और व्यक्ति ने डाल दिया। इस पर हेमंत और उनके समर्थक भड़क उठे और जमकर विरोध किया। पुलिस और चुनाव समिति के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बाद में समिति ने उनकी पत्नी का टेंडर वोट डलवाया।