दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली/भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले विवादित बयान के मामले में एसआईटी आज (13 अगस्त) इंदौर एमपी-एमएलए कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में 28 जुलाई को एसआईटी से 13 अगस्त तक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।
इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की सार्वजनिक माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया था और उनसे कहा कि वह आत्मचिंतन करें कि अपनी सजा कैसे चुकाएंगे।
इससे पहले मंगलवार को मंत्री विजय शाह सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ संसद भवन परिसर में नजर आए थे।
एसआईटी की जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शाह के बयान से जनभावनाओं को ठेस पहुंची या नहीं, और इसमें शामिल अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने शाह को पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है, लेकिन एसआईटी को मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।