दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा अंतर्गत हुई प्राणघातक हमले की वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त की रात श्रीमति कमला बाई बाल्मीक (45 वर्ष), निवासी सर्वेन्ट क्वार्टर गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी किउसके बेटे सागर उर्फ मान्या पर अनिकेत बाल्मीक, छोटू बाल्मीक, संदीप बाल्मीक एवं पियूष बाल्मीक ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। इस हमले में सागर को पेट, पीठ और जांघ पर गंभीर चोटें आईं। मामले में थाना गढ़ा में अपराध क्रमांक 536/25 धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर मदनमहल दरगाह के पास दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी दशरथ उर्फ छोटू बाल्मीक (19 वर्ष), निवासी शांति नगर परसवाड़ा, पियूष करोसिया (19 वर्ष), निवासी संजीवनी नगर तथा अनिकेत शिवहरे (19 वर्ष), निवासी सर्वेन्ट क्वार्टर मेडिकल को हिरासत में लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त कर लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।