Jabalpur News: 4500 करोड़ की लागत से जबलपुर से रायपुर के बीच बनेगी 150 किमी फोरलेन सड़क

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक का सफर अब और आसान होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने जबलपुर से चिल्पी तक करीब 150 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस परियोजना पर करीब 4500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फिलहाल कंसल्टेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर केंद्र सरकार से मंजूरी ली जा सके।

यह सड़क वर्तमान में एमपी रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) के अधीन है, लेकिन इसे एनएचएआइ को हस्तांतरित किया जाएगा। सड़क चौड़ी होने से यातायात में आसानी होगी और लंबे समय से खराब हालत में रही इस सड़क पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

मार्ग का एक हिस्सा कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया से होकर गुजरता है। वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क पर अंडरपास, फ्लाईओवर और साउंड प्रूफ उपकरण लगाए जाएंगे ताकि आवाजाही से जानवरों को कोई परेशानी न हो।

गौरतलब है कि यह वही मार्ग है जिसकी जर्जर हालत पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2022 में मध्य प्रदेश दौरे के दौरान सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। इसके बाद सुधार कार्य के लिए 53 करोड़ रुपये की लागत से अस्थायी मरम्मत की गई थी।

2015 में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की शुरुआत एमपीआरडीसी ने की थी और इसे 2016 तक पूरा होना था। लेकिन अब तक काम अधूरा है और जो हिस्सा बना भी, उसकी गुणवत्ता खराब पाई गई। अब एनएचएआइ इस परियोजना को हाथ में लेकर फोरलेन सड़क का निर्माण करेगा, जिससे जबलपुर-रायपुर मार्ग बन सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post