दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी क्षेत्र की सड़कों पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ने ऐसा कहर बरपाया कि दो लोग मौत से जंग लड़ रहे हैं। हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब एक लापरवाह कार चालक ने लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलटी खाकर सड़क पर बिखर गया।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में राहुल भूमिया (19), कृष्णा भूमिया (17) और ऑटो चालक राजेश उपाध्याय (42) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि राहुल खतरे से बाहर है, लेकिन कृष्णा और राजेश की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि आगामी नवरात्रि पर्व की तैयारियां चल रही थीं और ऑटो में पंडाल के लिए पाइप लेकर जाया जा रहा था, तभी यह भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
