दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 334 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टेंडर-2 मांडवा के एक खंडहरनुमा मकान में भारी मात्रा में शराब रखी गई है।
सूचना पर टीम ने दबिश दी तो वहां युवक सुमित यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बीएल-5 टेंडर-2 मांडवा 5 कार्टून और एक थैला लिए खड़ा मिला। तलाशी में 334 पाव देशी शराब, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई, बरामद हुई। पूछताछ में सुमित ने बताया कि यह शराब रितिक छिपेल निवासी ब्रजमोहन नगर, मांडवा टेंडर-2 की है, जिसे उसने 300 रुपये में रखवाया था।
पुलिस ने रितिक छिपेल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सुमित यादव के घर शराब रखवाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
