दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शनिवार अवकाश के दिन भी सभी विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर कामकाज की सख्त समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजरों पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
निगमायुक्त ने कहा कि वैध कॉलोनियों में भी यदि समय-सीमा के भीतर विकास कार्य पूरे नहीं किए गए हैं, तो उनकी अनुमतियां निरस्त की जाएंगी। उन्होंने कॉलोनी सेल प्रभारी को एक हफ्ते में ठोस परिणाम प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गों और बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण अधिकारी को नियमित भ्रमण, अनाउंसमेंट और निगरानी करने के आदेश दिए गए ताकि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके।
बैठक में निगम की आय बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया गया। अहिरवार ने विभागीय प्रमुखों से कहा कि वे राजस्व अमले को पूरा सहयोग दें। इसके साथ ही उन्होंने डुमना नेचर पार्क रेस्ट हाउस को पीपीपी मॉडल पर विकसित कर 5-स्टार स्तर की सुविधाएं देने का निर्देश उद्यान अधिकारी को दिया। इस प्रस्ताव को एक सप्ताह के भीतर तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया।
निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व तक किसी अधिकारी या कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। बिना बताए अनुपस्थित रहने वालों पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विभागीय प्रमुखों को अपने अधीनस्थों पर कड़ा नियंत्रण रखने की हिदायत दी गई।
लोककर्म, सीवर और री-स्टोरेशन कार्यों की समीक्षा करते हुए अहिरवार ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा और शहर की सड़कें चकाचक नजर आनी चाहिएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर कार्यों में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में समस्त अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, नोडल अधिकारी और विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।