दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। जेनिफर स्वरूप उम्र 36 वर्ष निवासी नानक नगर, सरस्वती स्कूल के पास, मानेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर से सास सुमन स्वरूप के घर, सेंट ग्रेवियल स्कूल के पास रांझी गई थी।
घर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोर बाउंड्री वाल कूदकर घर में घुस गए और ताला तोड़कर आलमारी से सोने-चांदी के जेवर, बर्तन तथा इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए।
पुलिस ने प्रकरण में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।
