दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कटंगी थाना क्षेत्र से एक आरोपी को 279 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में कटंगी थाना प्रभारी श्रीमती पूजा उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पौड़ी–कैमारी रोड पर एक व्यक्ति भारी मात्रा में देशी शराब लेकर खड़ा है। मौके पर दबिश देकर घेराबंदी की गई और संदिग्ध को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम विनोद सिंह (42 वर्ष), निवासी हरदुआ कटंगी बताया। उसकी तलाशी लेने पर दो बोरियों में रखे कुल 279 पाव देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
