दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामला उजागर करते हुए पति को गिरफ्तार किया है, जिस पर पत्नी को लगातार संतान न होने के ताने देकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, अशोक तिवारी (37), निवासी मुण्डी टोरिया, चंद्रमोहन नगर रांझी की पत्नी आकांक्षा तिवारी (33) ने 31 जुलाई को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। पहले उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान 2 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में मृतका के मायके पक्ष ने बताया कि आकांक्षा की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन संतान न होने के कारण पति अशोक तिवारी आये दिन उन्हें ‘बांझ’ कहकर ताने देता था। इतना ही नहीं, वह बार-बार यह भी कहता था कि "तू मर जा ताकि मैं दूसरी शादी कर सकूं।"
15 जुलाई को आकांक्षा ने अपने मायके वालों को इस प्रताड़ना की जानकारी भी दी थी। लगातार हो रहे मानसिक अत्याचार से तंग आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति अशोक तिवारी के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
